आज बंगाल चुनाव का बड़ा दिन है. एक तरफ कई दिन अस्पताल में बिताने के बाद ममता बनर्जी आज टीएमसी का घोषणापत्र जारी करेंगी और कल से वो चुनाव प्रचार के लिए दोबारा मैदान में उतरेंगी. दूसरी तरफ आज गृहमंत्री अमित शाह भी बंगाल दौरे पर होंगे और चुनावी रैली करेंगे, इस दौरान शाह बंगाल के लोगों को संबोधित भी करेंगे.
After spending many days in the hospital, Mamata Banerjee will issue the TMC manifesto today and from tomorrow she will be back for campaigning. Today Home Minister Amit Shah will be on a tour of Bengal and will hold an election rally.