scorecardresearch
 
Advertisement

BJP आज कर सकती है Bengal Election के लिए प्रत्याशियों का ऐलान - सूत्र

BJP आज कर सकती है Bengal Election के लिए प्रत्याशियों का ऐलान - सूत्र

बीजेपी ने बंगाल चुनाव के पहले दो चरणों के लिए प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगा दी है. सूत्रों के हवाले से ये खबर आयी है कि बीजेपी आज उन नामों का ऐलान भी कर सकती है. बीजेपी आज 60 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट जारी कर सकती है. बता दें कि ममता बनर्जी ने 291 सीटों के लिए अपने सभी उम्मीदवारों की लिस्ट का ऐलान कल ही कर दिया है.

The BJP has finalized the names of the candidates for the first two phases of the Bengal elections. It has been reported from the sources that BJP can announce those names today. BJP might release the list of names of candidates for 60 seats.

Advertisement
Advertisement