scorecardresearch
 
Advertisement

BJP का West Bengal Plan, एजेंडे में किसान! TMC पर बढ़ेगा दबाव?

BJP का West Bengal Plan, एजेंडे में किसान! TMC पर बढ़ेगा दबाव?

बर्दवान में एक मुट्ठी चावल अभियान के साथ जेपी नडडा ने नए साल में मिशन बंगाल का आगाज किया. अब से थोड़ी देर पहले नड्डा बर्दवान पहुंचें. अपने मिशन की शुरूआत नड्डा ने साढ़े पांच सौ साल पुराने राधा गोविंद मंदिर में पूजा अर्चना करके की. किसान रैली में नड्डा ने ममता पर जमकर साधा निशाना. कहा ममता दीदी ने किसानों की आवाज दबाई. ममता दीदी ने किसानों का हक मारा. अब बंगाल ने ठाना है ममता का जाना तय है. रैली के बाद किसान के घर नड्डा ने दोपहर का भोजन किया. जेपी नड्डा के दौरे से पहले पूरा बर्दवान बीजेपी के झंडों और स्वागत के तोरण द्रार से सजा है. देखें खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.

Advertisement
Advertisement