scorecardresearch
 
Advertisement

'घिसी पिटी स्क्रिप्ट न गढ़ें Mamata Banerjee के एडवाइजर', बोले केंद्रीय मंत्री Gajendra Singh Shekhawat

'घिसी पिटी स्क्रिप्ट न गढ़ें Mamata Banerjee के एडवाइजर', बोले केंद्रीय मंत्री Gajendra Singh Shekhawat

बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार के दौरान घायल हो गईं. कोलकाता में ममता बनर्जी की 9 डॉक्टरों की टीम की देखरेख में इलाज चल रहा है. टीएमसी का कहना है कि बंगाल पुलिस डराया जा रहा है. वहीं, बीजेपी का कहना है कि ये घटना सुरक्षा में बड़ी चूक है. ना सिर्फ बीजेपी, बल्कि बंगाल कांग्रेस के नेता ममता की चोट में सहानुभूति से वोट पाने के एंगल ढूंढ रहे हैं. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का ने कहा- घिसी पिटी स्क्रिप्ट न गढ़ें ममता बनर्जी के एडवाइजर. देखें वीडियो.

A full-blown political war of words has erupted over the attack claim made by Bengal CM Mamata Banerjee in Nandigram. The BJP and the TMC delegation met the election commissioner in Bengal over the incident. While Union Minister Gajendra Singh Shekhawat asks CM Mamata's advisor to read the script. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement