scorecardresearch
 
Advertisement

'न सरकार चलाना आता है, न स्कूटी', देखें Mamata Banerjee पर BJP कैसे हमलावर

'न सरकार चलाना आता है, न स्कूटी', देखें Mamata Banerjee पर BJP कैसे हमलावर

पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों के खिलाफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज गुरुवार को सड़क पर उतर आईं. मुख्यमंत्री ममता ने विरोध में कोलकाता में ई-बाइक रैली निकाली. इस दौरान उन्होंने इलेक्ट्रीक स्कूटी के साथ सवारी की, लेकिन जब वह खुद चलाने लगीं तो वह डगमगा गईं और गिरने से बाल-बाल बच गईं. ममता की इस स्कूटी राइड पर बीजेपी ने निशाना साधा है. बीजेपी नेता दिलीप घोष ने हमला करते हुए कहा कि न इन्हें सरकार चलानी आती है, न स्कूटी. उन्होंने आगे कहा कि नाटक भी ठीक से करना चाहिए, इससे कुछ होने वाला नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए दखें वीडियो.

West Bengal chief minister Mamata Banerjee tried her hand at an electric scooter while protesting against the fuel price hike in Kolkata. However, the move proved risky as the chief minister nearly fell while driving the scooter. Now, BJP leaders have taken dig at Mamata Banerjee. BJP leader Dilip Ghosh said that neither she know how to run government, nor scooty. Watch the video.

Advertisement
Advertisement