पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी की पार्टी TMC में बगावत का दौर छिड गया है. शुभेंदु अधिकारी के बाद एक और बागी विधायक नेजितेन्द्र तिवारी ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. जितेंद्र तिवारी के इस तरह पार्टी से मोहभंग पर बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष अग्निमित्रा पॉल का कहना है कि अगर वो बीजेपी में आना चाहेंगे तो हमें ताज्जुब नहीं होगा, लेकिन बीजेपी उन्हें लेना चाहेगी या नहीं यह बड़ा सवाल है. साथ ही उन्होंने कहा कि TMC डायनासोर की तरह विलुप्त हो जाएगी. और क्या कहा अग्निमित्रा पॉल ने जानने के लिए देखिए ये वीडियो.