पश्चिम बंगाल में सियासत चरम पर है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय बंगाल दौरे पर हैं. दक्षिण 24 परगना शाह ममता सरकार पर जमकर बरसे. टीएमसी सरकार की आलोचना की. वादा किया कि बीजेपी की सरकार बनेगी तो राज्य में विकास होगा. कानून-व्यवस्था पटरी पर लौटेगी. शाह ने कहा- बंगाल में बदलाव करेंगे, तुष्टिकरण की राजनीति खत्म होगी. देखें वीडियो.
Amit Shah promises to uproot the Mamata Banerjee government from West Bengal. Shah launches the final phase of BJP's rath yatra. Shah eats lunch with a refugee family to highlight the Centre's CAA agenda. Shah says will punish the killers of BJP workers under any circumstances. Watch the video to know more.