पश्चिम बंगाल के दो दिनों के दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह हैं. बंगाल में सियासी उठापटक के बीच गृहमंत्री का दौरा काफी महत्तवपूर्ण माना जा रहा है. मिदनापुर में रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा- ममता बनर्जी ने कांग्रेस छोड़ी तो क्या वो दलबदल नहीं था. ये तो शुरुआत है, चुनाव आते-आते शायद ममता अकेली हों. ममता ने तोलाबाजी, भतीजावाद और भ्रष्टाचार में बदला लिया. ममता ने मां, माटी, मानुष को बदला. देखें वीडियो.
Home Minister Amit Shah is on Mamata Banerjee's turf as part of his power-packed 2-day campaign ahead of the crucial polls. Amit Shah's all-out attack on Mamata during his mega outreach in poll-bound Bengal. Amit Shah says TMC will be uprooted from Bengal in 2021. Watch the video to know more.