बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसे लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. बीजेपी अपना पूरा जोर बंगाल में लगा रही है. गृह मंत्री अमित शाह का बंगाल दौरे का आज दूसरा दिन है. बोलपुर में शाह आज रोड शो कर रहे हैं. लोगों को संबोधित करते हुए शाह ने कहा- बंगाल की जनता विकास के लिए परिवर्तन करेगी. बांग्लादेश से घुसपैठ रोकने के लिए परिवर्तन होगा. ये भतीजे की दादागिरी समाप्त करने का परिवर्तन है. देखें वीडियो.
Battle for Bengal heats up. On day 2 of his Bengal visit, Home Minister Amit Shah is in Birbhum today. In a massive show of strength ahead of the 2021 assembly polls, Amit Shah held a mega roadshow in Bolpur. During his roadshow, Shah lashes out at CM Mamata Banerjee's nephew Abhishek Banerjee. Watch the video to know more.