scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal: इत‍िहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगी Mamata की तानाशाही, देखें और क्या बोले JP Nadda

Bengal: इत‍िहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगी Mamata की तानाशाही, देखें और क्या बोले JP Nadda

पश्चिम बंगाल में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. जिस वजह से राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं. भारतीय जनता पार्टी चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक रही है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज नबद्वीप में रैली को संबोधित करते हुए ममता सरकार पर हमला बोला. जेपी नड्डा बोले- विचार की लड़ाई से टीएमसी को बंगाल में परास्त करेंगे. टीएमस ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि रथ यात्रा से माहौल खराब किया जाएगा, इसका जवाब पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज तक से खास बातचीत के दौरान दिया. देखें वीडियो.

BJP chief JP Nadda launches a blistering attack on Mamata Government as he flags off Rath Yatra from West Bengal's Nabadwip, calls didi a cheater, corrupt. JP Nadda says TMC will be defeated in Bengal by the battle of thought. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement