scorecardresearch
 
Advertisement

West Bengal का सियासी पारा हाई, देखें BJP ने कैसे झोंकी ताकत

West Bengal का सियासी पारा हाई, देखें BJP ने कैसे झोंकी ताकत

मंगलवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल के बीरभूम के तारापीठ और झारग्राम के लालगढ़ में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाई और तारापीठ मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद चुनावी रैली में जे.पी नड्डा ने सीएम ममता बनर्जी पर एक के बाद एक आरोपों की बौछार कर दी. वहीं जिस वक्त नड्डा बर्धमान और झारग्राम में टीएमसी और ममता सरकार की कमजोरियां गिना रहे थे. उसी वक्त ममता ईस्ट बर्धमान और मुर्शिदाबाद जिले में चुनाव प्रचार कर रही थीं. इसके अलावा वह किसान आंदोलन के बहाने बीजेपी के आरोपों पर लगातार जवाब दे रही थी. देखें वीडियो.

BJP President JP Nadda flagged off BJP's Parivartan Yatra at Tarapith in West Bengal's Birbhum and Lalgarh and offered prayers at the Tarapith temple on tuesday. JP Nadda also targeted CM Mamata Banerjee during a election rally. At the same time, Mamata also counter attacked at Nadda accusations at rallies in East Bardhaman and Murshidabad district. Watch video.

Advertisement
Advertisement