पश्चिम बंगाल में भाजपा कमल खिलाने के पूरे जोर से अगामी विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतरी है. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को हराकर सत्ता में आने के लिए केंद्रीय नेता भी मैदान में हैं. इस कड़ी में गृहमंत्री अमित शाह साउथ 24 परगना के दौरे पर हैं. इस दौरान शाह ने टीएमसी सरकार पर निशाना साधा. शाह ने कहा- भाजपा कार्यकर्ताओं के हत्यारों को बख्शा नहीं जाएगा. हम शोनार बांग्ला बनाना चाहते हैं. देखें वीडियो.
Amit Shah flagged off the final leg of BJP's Parivortan Yatra in poll-bound West Bengal. Home Minister Amit Shah was shown a black flag at BJP's rally in Namkhana in South 24 Parganas. Speaking at the rally Shah reiterated his Sonar Bangla pitch he attacked Mamata on a host of issues. Watch the video to know more.