scorecardresearch
 
Advertisement

'CM Mamata को 5 लोगों ने धक्का मारा और क‍िसी कैमरे में नहीं द‍िखे?' बोले बीजेपी सांसद Arjun Singh

'CM Mamata को 5 लोगों ने धक्का मारा और क‍िसी कैमरे में नहीं द‍िखे?' बोले बीजेपी सांसद Arjun Singh

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लगी चोट पर दंगल छिड़ा हुआ है. अपनी चोट पर ममता बनर्जी ने अस्पताल से अपना बयान जारी कर कहा है क‍ि वे जल्द चुनाव प्रचार के लिए लौटेंगी चाहे व्हील चेयर का ही सहारा क्यों ना लेना पड़े. आज ममता के बयान में साजिश की बात नहीं कही गई है. लेकिन कल घटना के फौरन बाद जब से ममता ने पूरे मामले में साजिश की बात कही है, तब से TMC हमलावर है. TMC के नेता चुनाव आयोग तक पहुंचे हैं. DGP के तबादले का मुद्दा भी TMC के नेता उठा रहे हैं. उधर, BJP के नेताओं का जवाब है कि Z+ सुरक्षा के बीच ममता पर हमला कैसे हो गया? आजतक के कार्यक्रम दंगल में चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद अर्जुन स‍िंह ने भी सवाल उठाते हुए कहा क‍ि ममता को 5 लोगों ने धक्का मारा और क‍िसी कैमरे में नहीं द‍िखे, ये कैसे हो सकता है?

Advertisement
Advertisement