पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेता सौमित्र खान के घर राजनीतिक दरार पड़ गई है. उनकी पत्नी सुजाता खान ने तृणमूल कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. उन्होंने पार्टी छोड़कर यह कहा कि बीजेपी में मेहनत करने वालों की कद्र नहीं है. सौमित्र खान अपनी पत्नी को तलाक का नोटिस देने जा रहे हैं. सुजाना खान से उन्होंने कार और सुरक्षा की सुविधा वापस ली है. सौमित्र खान ने कहा कि उन्होंने गलती की है, अब सरनेम से आजाद हैं. वहीं शुभेंदु अधिकारी के बीजेपी में शामिल होने के बाद नारद स्टिंग का वीडियो डिलीट करने को लेकर बीजेपी पर टीएमसी हमलावर हो गई है. देखें 500 खबरें.
Bharatiya Janata Party (BJP) MP Saumitra Khan has decided to send a divorce notice to his wife Sujata Mondal Khan just hours after the latter joined the Trinamool Congress ahead of the 2021 West Bengal Assembly elections. Saumitra Khan is the president of Bharatiya Janata Yuva Morcha and MP from Bishnupur. Watch Video.