scorecardresearch
 
Advertisement

West Bengal Election 2021: परिवर्तन रथ यात्रा से जीतेंगे बंगाल? देखें क्या है BJP का प्लान

West Bengal Election 2021: परिवर्तन रथ यात्रा से जीतेंगे बंगाल? देखें क्या है BJP का प्लान

बंगाल जीतने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी ने पांच परिवर्तन रथयात्रों का ऐलान कर दिया है. जिसमें अमित शाह से लेकर जेपी नड्डा हिस्सा लेगें. मंगलवार को राज्य चुनाव कोर कमेटी की बैठक हुई है अब अगले 10 दिन के भीतर पार्टी के कई दिग्गज पश्चिम बंगाल में प्रचार करते नजर आएंगे. बंगाल में चुनाव का ऐलान कभी भी हो सकता है. लेकिन उससे पहले ममता बनर्जी एक-एक कर अपनी पार्टी के नेताओं को बीजेपी के खेमे में जाते देख रही हैं. अधर बीजेपी ने भी अप्रैल-मई में होने वाले चुनाव के लिए आखिरी दौर की तैयारी को अंजाम देना शुरू कर दिया है. पीएम मोदी समेत पार्टी के सभी दिग्गज आने वाले समय में बंगाल में दिखेंगे. इस वीडियो में देखें कैसे बंगाल जीतने के लिए बीजेपी हर मुमकिन कोशिश करने में लगी है.

Ahead of the upcoming West Bengal state assembly elections, the Bharatiya Janata Party (BJP) is set to roll out five 'Parivartan Yatras' across the state from February 6. The first of the five 'yatras' will be flagged off by party president JP Nadda. Amit Shah and PM Narendra Modi will also visit West Bengal. Watch the video.

Advertisement
Advertisement