बंगाल में चुनावी हिंसा बड़ा मुद्दा बनती जा रही है. हाल ही में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए पथराव का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा कि बीजेपी ने एक कार्यकर्ता की हत्या का आरोप टीएमसी पर मढ़ दिया है. बर्दवान में कमल निशान वाले झंडे से लिपटी कार्यकर्ता की लाश देखकर बीजेपी का पारा सातवें आसमान पर जा पहुंचा है, लेकिन टीएमसी सारे आरोपों को नकार रही है और उल्टे बीजेपी पर ही सवाल उठा रही है. इस बीच आजतक के कार्यक्रम दंगल में बीजेपी प्रवक्ता ने चर्चा के दौरान बंगाल की राजनीति पर सवालों के जवाब में ममता बनर्जी और असदुद्दीन ओवैसी को जमकर आड़े हाथों लिया.