चुनावी युद्ध की रणभेरी तो बज ही चुकी है. अब बंगाल में वादों की डुगडुगी भी सुनाई देने लगी है. टीएमसी के बाद बीजेपी ने भी अपना चुनावी पिटारा खोल दिया है. कोलकाता में अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी ने बंगाल में परिवर्तन के नारे के साथ अपना संकल्प जारी कर दिया है. बड़े बड़े वादे किए और बड़ा चुनावी कार्ड खेला है. ममता पर बीजेपी तुष्टिकरण का आरोप लगाती है- मकसद हिंदू वोटों का ध्रुवीकरण करना भी है. पार्टी राज्य में 5.5 करोड़ बंगाली हिंदू वोटरों में अपनी पैठ मजबूत करना चाहती है. इसकी झलक प्रचार और चुनावी वादों दोनों में साफ-साफ दिख रहा है. इस वीडियो में देखें टीएमसी और बीजेपी के घोषणापत्र में क्या-क्या हैं चुनावी वादे.
As Bengal elections are approaching closer, both TMC and the BJP are leaving no stone unturned to woo the voters. Both the parties have released their manifesto for the election. Manifestos of both parties are laden with many promises to the people of Bengal. In this video, watch the comparison between TMC and BJP's manifesto.