scorecardresearch
 
Advertisement

प. बंगाल चुनाव: देखें BJP-TMC पोस्टर वॉर पर क्या बोले मदन मित्रा

प. बंगाल चुनाव: देखें BJP-TMC पोस्टर वॉर पर क्या बोले मदन मित्रा

चुनावी की तारीखों के एलान के बाद बंगाल सियासी जंग और तेज हो गई. जहां एक ओर 8 चरणों में चुनाव को लेकर नोंक-झोंक शुरू हो गई वहीं, बेटी बनाम बुआ वाले बीजेपी के पोस्टर बवाल मच गया लेकिन हिंसा का दौर जारी है. कल बीजेपी के प्रचार रथ पर हमला हुआ तो आज बीजेपी दफ्तर में तोड़फोड़ हो गई. बीजेपी के विवादों वाले पोस्टर में पार्टी की 9 महिलाओं के साथ ममता बनर्जी की भी तस्वीर है. इस पोस्टर में बीजेपी ने बंगाल की बेटी बनाम पीसी यानी बुआ का नारा दिया. टीएमसी से इसे ना सिर्फ ममता बल्कि बंगाल की बेटियों का भी अपमान बताया. देखें इस पर क्या बोले टीएमसी नेता मदन मित्रा.

BJP has mocked Mamata Banerjee and countered the TMC poll campaign slogan. In response to the TMC's "Bengal wants its own daughter", BJP released a poster with its women leaders from West Bengal. The poster says "Bengal wants its own daughter, not aunties". In this video, watch what TMC leader Madan Mitra said.

Advertisement
Advertisement