scorecardresearch
 
Advertisement

CCTV: गोदाम में घुसकर BJP की प्रचार वैनों में जमकर तोड़फोड़, TMC वर्कर्स पर लगा आरोप

CCTV: गोदाम में घुसकर BJP की प्रचार वैनों में जमकर तोड़फोड़, TMC वर्कर्स पर लगा आरोप

बंगाल में चुनाव तारीखों के एलान के दिन ही झड़पों की शुरूआत हो गई. आरोप है कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने एक गोदाम में घुसकर बीजेपी की प्रचार वैनों को तोड़फोड़ डाला. सीसीटीवी में पूरी घटना रिकॉर्ड हुई है. ज‍िसमें कुछ देर तक बीजेपी के कार्यकर्ताओ के साथ उनकी बहस होती रही लेकिन इसके बाद गुंडों ने बीजपी की गाडियों को तोड़ना शुरू कर दिया. मोबाइल में कैद तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि कैसे गुंडे गाडियों के शीशे और उनमें लगी एलईडी की तोड रहे हैं. काफी देर तक हंगामा और तोड़फोड़ करने के बाद ये गुंडे लौट गए. बीजेपी नेताओं ने सवाल उठाया कि ऐसे में निष्पक्ष चुनाव कैसे हो पाएगा.

The BJP is alleging that supporters of Trinamool Congress entered its warehouse on Friday night and damaged its publicity vans. An official complaint has now been filed in this regard to the Kolkata Police. As per BJP, the miscreants not only damaged the BJP's election vans but also stole valuable items. For more news updates keep watching Nonstop 100.

Advertisement
Advertisement