पश्चिम बंगाल में चुनाव की तैयारी जोरों पर हैं, आज मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य दो आयुक्त राज्य के दौरे पर गए हैं. दरअसल, ये सभी राज्य में कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे. गौरतलब है कि बीजेपी लगातार राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाती रही है. इतना ही नहीं राज्यपाल ने भी कई बार इसे लेकर सवाल खड़े किए हैं. ऐसे में सभी की नजरें चुनाव आयोग पर टिकी हुई हैं. बता दें कि बंगाल में रैलियों पर कई बार हमले हो चुके हैं.
Preparations for the upcoming West Bengal elections are in full swing. In West Bengal, political violence is an old tradition. A team of the Election Commission of India (ECI) will visit Kolkata to take stock of the law-and-order situation in West Bengal. Watch video to know more.