उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज पश्चिम बंगाल के हावड़ा में जय श्री के नारे लगाए और ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने हावड़ा में रोड शो किया और दावा किया कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी पूर्ण बहुमत से जीत रही है. सीएम योगी ने ममता पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें पहले बीजेपी से दिक्कत थी, अब श्री राम से भी दिक्कत शुरू हो गयी है.
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath today raised the slogans of Jai Shri in Howrah in West Bengal and targeted Mamata Banerjee. CM Yogi held a roadshow in Howrah and claimed that the BJP was winning the assembly elections with an absolute majority.