scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal Election से पहले Congress में कलह! देखें ISF से गठबंधन पर कैसे हुई बगावत

Bengal Election से पहले Congress में कलह! देखें ISF से गठबंधन पर कैसे हुई बगावत

बंगाल के चुनावी समर में बीजेपी और टीएमसी पूरी ताकत झोंकने में लगे हैं. लेकिन कांग्रेस यहां एक अलग ही युद्ध लड़ रही है. वोट की पॉलिटिक्स के लिए कांग्रेस ने इंडियन सेकुलर फ्रंट के साथ हाथ मिला लिया है. रविवार को कोलकाता में इंडियन सेकुलर फ्रंट, लेफ्ट और कांग्रेस की एक साझा रैली भी हुई. लेकिन इस गठबंधन पर कांग्रेस में ही बगावत हो गई है. वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने इस साझेदारी को शर्मनाक बताया और सांप्रदायिकता पर मनमाने रवैये का आरोप मढ़ दिया. तो जवाब में अधीर रंजन चौधरी कह रहे हैं कि वो जो भी कर रहे हैं पार्टी आलाकमान की सहमति से कर रहे हैं और विरोध करने वालों पर उन्होंने बीजेपी के एजेंडे पर काम करने का आरोप लगा दिया. देखें वीडियो.

Congress's internal war over alliance with Islamist Indian Secular Front gets ugly. West Bengal Pradesh Congress president Adhir Ranjan Chowdhury labels Anand Sharma a traitor for slamming Bengal poll alliance. Chowdhury hit out at his party colleague, asked if he was trying to please his “future political boss” by tarnishing the image of the party. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement