scorecardresearch
 
Advertisement

BJP Vs Congress: पेट्रोल, क‍िसानों और बंगाल को लेकर भिड़ेे पार्टी प्रवक्ता

BJP Vs Congress: पेट्रोल, क‍िसानों और बंगाल को लेकर भिड़ेे पार्टी प्रवक्ता

पश्चिम बंगाल में चुनावी प्रचार चरम पर है. इस दौरान संबित पात्रा ने राहुल गांधी के प्रदेश में चुनाव प्रचार नहीं करने पर सवाल उठाया. इस पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राहुल गांधी तामिलनाडु से केरल तक बीजेपी का खेल खराब कर रहे हैं, वहीं काम कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में बीजेपी के खिलाफ कर रही हैं. हर प्रदेश के किसान हमारे साथ आ रहे हैं, जो कि बीजेपी को अपने दंभ में दिखाई नहीं दे रहा है. देखें पेट्रोल, क‍िसानों और बंगाल को लेकर दोनों दलों के प्रवक्ताओं के बीच तीखी बहस.

Electoral campaigning in West Bengal is at its peak. Sambit Patra questioned Rahul Gandhi's not campaigning in the state in the debate of Halla Bol. Reacting to this, Congress spokesperson Supriya Shrinate said that Rahul Gandhi is spoiling BJP's game from Tamil Nadu to Kerala, while Congress General Secretary Priyanka Gandhi is doing the same in Uttar Pradesh. Farmers of every state are coming with us. Watch video.

Advertisement
Advertisement