चुनाव आयोग की पाबंदी के चलते पश्चिम बंगाल की मुख्मंत्री ममता बनर्जी कोच बिहार तो नहीं जा पाईं लेकिन आज सिलिगुड़ी में जब वो मीडिया के सामने आई तो कुछ खास तैयारियों के साथ. ममता ने पहले इस बात पर अपनी तिलमिलाहट निकाली कि वो पीड़ित परिवार से मिलना चाहती थीं, लेकिन उन्हें रोक दिया गया. इसके बाद ममता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जगह से कैमरों के सामने कोच बिहार में वीडियो कॉलिंग की और घटना में मारे गए लोगों के परिवारों को सांत्वना दी. ममता बनर्जी ने आज काला दिवस मनाने का ऐलान किया है. और कहा है कि वो 14 अप्रैल को कूच बिहार का दौरा करेंगी. देखें वीडियो.
A day after poll violence resulted in five deaths in Bengal's Cooch Behar district. CM Mamata Banerjee has hit out at EC for barring her from visiting the violence-hit-district. Mamata had announced her plans to meet the families of those killed in firing by CISF personnel. Mamata Banerjee calls black day today. Watch the video to know more.