scorecardresearch
 
Advertisement

BJP में शामिल हुए 90 साल के Rabindranath, Mamata के टिकट काटने से आहत!

BJP में शामिल हुए 90 साल के Rabindranath, Mamata के टिकट काटने से आहत!

बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले ममत बनर्जी को फिर बड़ा झटका लगा है. सोमवार को टीएमसी के 5 विधायकों ने पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया. जिन टीएमसी नेताओं ने ममता बनर्जी का साथ छोड़ा है, उनमें सोनाली गुहा, दीपेंदू बिस्वास, रबिन्द्रनाथ भट्टाचार्य, जटू लाहिड़ी, शीतल सरदार और हबीबपुर से टीएमसी उम्मीदवार सरला मुर्मू शामिल हैं. 90 साल के रवींद्रनाथ सिंगूर से चार बार विधायक रहे हैं. बताया जाता है कि ज्यादा उम्र की वजह से उनका टिकट काट दिया गया. रवींद्रनाथ का कहना है कि वो इस बात से आहत थे कि उन्हें टिकट ना देने के बारे में बताया भी नहीं गया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Denied poll ticket, sitting Trinamool Congress MLAs Rabindranath Bhattacharya joined BJP. 90 year old Rabindranath Bhattacharya has been elected as MLA for four times from Singur. This time, TMC didn't give him the ticket. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement