scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal: बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद BJP से हो गई यह बड़ी चूक! देखें वरिष्ठ पत्रकार ने क्या बताया

Bengal: बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद BJP से हो गई यह बड़ी चूक! देखें वरिष्ठ पत्रकार ने क्या बताया

पश्चिम बंगाल में आज विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. अभी तक के रुझानों में तृणमूल कांग्रेस ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है. टीएमसी फिर से बंगाल में जीत की हैट्रिक लगाती दिख रही है, जबकि बीजेपी भी 100 के करीब पहुंच रही है. बंगाल चुनाव के जो रुझान आ रहे हैं उसमें कई दिग्गज नेता पीछे हैं. बीजेपी के बाबुल सुप्रियो भी ममता सरकार में पीडब्ल्यू मंत्री रहे अरूप विश्वास से पीछे चल रहे हैं. इस वीडियो में वरिष्ठ पत्रकार से समझें कि बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद भी बीजेपी से कौन सी बड़ी चूक हो गई.

The counting of the votes in West Bengal is underway. So far, the trends are indicating that TMC is going to come back in power. In this video, watch a senior journalist explaining, despite great performance, what mistake did BJP make.

Advertisement
Advertisement