scorecardresearch
 
Advertisement

बाकी चरणों की एकसाथ वोटिंग चाहती हैं दीदी, Dilip Ghosh बोले- हार के डर से बोल रहीं Mamata

बाकी चरणों की एकसाथ वोटिंग चाहती हैं दीदी, Dilip Ghosh बोले- हार के डर से बोल रहीं Mamata

देश के अन्य राज्यों की तरह कोरोना वायरस के मामले पश्चिम बंगाल में भी तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना संकट के बीच बंगाल में हो रहे चुनाव प्रचार में काफी भीड़ जुट रही है, जिसे राज्य में हालात चिंताजनक हो गई है. कोरोना संकट के चलते मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग से अपील की थी कि बंगाल के बाकी बचे चार चरणों के चुनाव एक साथ कराए जाएं. देखें इस पर क्या बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष.

Amid rising cases of coronavirus disease (Covid-19) in the country, West Bengal chief minister Mamata Banerjee on Thursday requested the Election Commission of India (ECI) to consider holding the remaining phases of state assembly elections in a single go. Watch video.

Advertisement
Advertisement