scorecardresearch
 
Advertisement

India Today Conclave: Dilip Ghosh बोले- नहीं की जा सकती राम और दुर्गा की तुलना

India Today Conclave: Dilip Ghosh बोले- नहीं की जा सकती राम और दुर्गा की तुलना

पश्चिम बंगाल में राम बनाम दुर्गा पर सियासी तूफान मचा हुआ है. शुक्रवार को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट के मंच पर पश्चिम बंगाल के बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने मां-दुर्गा के लेकर एक विवादित टिप्पणी कर दी. उन्होंने कहा- "राम और दुर्गा की तुलना कैसे की जा सकती है, भगवान राम राजा थे, मर्यादा पुर्षोत्तम थे. दुर्गा पता नहीं कहां से ले आते हैं?" इस बयान के बाद बंगाल में टीएमसी ने मोर्चा खोल दिया...और इसे बंगाल की संस्कृति ही नहीं बल्कि पूरे हिंदू समाज के अपमान से जोड़ रही है...

Advertisement
Advertisement