पश्चिम बंगाल में बाकी बचे चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने सर्वदलीय बैठक के बाद नई गाइडलाइन जारी किया है. नए गाइडलाइन के अनुसार अब शाम 7 बजे से सुबह 10 बजे तक रैलियों और जनसभाओं पर रोक लगा दी गई है. साथ ही रैलियों, रोड शो और जनसभाओं में सैनेटाइजर के साथ मास्क औ सोशल डिस्टेंसिंग को अनिवार्य कर दिया गया है. और मतदान से 72 घंटे पहले चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी गई है. देखें वीडियो.
As COVID-19 cases surge in poll-bound West Bengal, Election Commission curtails the timing of campaigning till 7 pm. This rule will be enforced with immediate effect, the poll panel said. CM Mamata Banerjee's demand to conduct the remaining elections together rejected. Watch the video to know more.