scorecardresearch
 
Advertisement

बंगाल: EVM-VVPAT के साथ पकड़े गए TMC नेता, सेक्टर अफसर निलंबित

बंगाल: EVM-VVPAT के साथ पकड़े गए TMC नेता, सेक्टर अफसर निलंबित

पश्चिम बंगाल में आज यानी मंगलवार को तीसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है. बंगाल में आज कुल 31 सीटों पर वोटिंग हो रही है. मतदान के शुरू होते ही भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी शुरू हो गया है. टीएमसी ने पोलिंग बूथ पर वोटरों को परेशान करने का आरोप लगाया है, तो वहीं बीजेपी नेता का आरोप है कि एक ईवीएम टीएमसी नेता के घर के बाहर मिला है. उलूबेरिया उत्तर से बीजेपी उम्मीदवार चिरन बेरा ने आरोप लगाया है कि मतदान से पहले की रात टीएमसी नेता गौतम घोष के घर से ईवीएम और वीवीपैट की मशीनें मिली हैं.

Areserve Electronic Voting Machine (EVM) was found at a TMC leader's house and the Election Commission has suspended a Sector Officer, who took the EVM and VVPAT and went to sleep at a relative's house in Uluberia of Howrah district in West Bengal.

Advertisement
Advertisement