27 मार्च को बंगाल में पहला चरण का विधानसभा चुनाव है. इसके लिए तैयारियों का जायजा लेने अगले हफ्ते चुनाव आयोग की एक टीम बंगाल जाएगी. बंगाल से हिंसा की खबरें बंद नहीं हो रही हैं और सभी पार्टियां चाहती हैं कि चुनाव निष्पक्ष तरीके से हो, ऐसे में सुरक्षा इंतजाम देखने चुनाव आयोग की टीम बंगाल दौरे पर जाएगी. देखें ये रिपोर्ट.
The first-phase assembly election in Bengal will be held on March 27. For this, a team of Election Commission will go to Bengal next week to take stock of the preparations. The Election Commission team will go on a Bengal tour to look at the security arrangements.