scorecardresearch
 
Advertisement

PM Narendra Modi लेंगे Bengal में BJP की हार की जिम्मेदारी? देखें Sambit Patra का जवाब

PM Narendra Modi लेंगे Bengal में BJP की हार की जिम्मेदारी? देखें Sambit Patra का जवाब

पश्चिम बंगाल के चुनावी दंगल में तृणमूल कांग्रेस बाजी मारती हुई दिख रही है. रविवार को आ रहे नतीजे में ममता बनर्जी की पार्टी ने 205 का आंकड़ा पार कर लिया है. जबकि भारतीय जनता पार्टी 85 के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाई. साफ है कि ममता बनर्जी लगातार तीसरी बार बंगाल की मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं. पश्चिम बंगाल से आ रहे आंकड़ों पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि 2016 में हमारे पास 3 सीटें थीं. लेकिन अब बीजेपी के पास 85 से 100 के बीच सीटें आ रही हैं तो ये कोई छोटी बात नहीं है. देखें क्या बोले संबित पात्रा जब उनसे पूछा गया कि क्या पीएम मोदी लेंगे बंगाल में बीजेपी की हार की जिम्मेदारी.

The Trinamool Congress has crossed its leads on 200 seats in Bengal, as the Bharatiya Janata Party (BJP) struggles to keep up with the promises and claims it made. Reacting to these numbers, BJP spokesperson Sambit Patra said that from three seats, we have come to 85 seats, it is not a small thing. Will PM Modi take responsibility for BJP's defeat in Bengal? Here's what Sambit Patra said.

Advertisement
Advertisement