तमिलनाडु, केरल और पुदुचेरी, असम समेत पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे 2 मई को सामने आएंगे, लेकिन उससे पहले आजतक और एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार, बंगाल में बीजेपी काफी अच्छा प्रदर्शन करती नजर आ रही है. इस पर वरिष्ठ पत्रकार जयंतो घोष ने बीजेपी के नेता बाबुल सुप्रियो से पूछा कि बंगाल में बीजेपी की सरकार बनी तो मुख्यमंत्री बनेंगे ? देखें बाबुल सुप्रियो का जवाब.
The India Today-Axis My India exit polls is once again back with the result of the most definitive predictions in 91 percent of the cases. Union Minister Babul Supriyo says I was ashamed that more than 140 BJP workers were killed in West Bengal. I fought against CM Mamata Banerjee's politics. Babul Supriyo reacts to BJP CM candidate in Bengal. Watch the video to know more.