scorecardresearch
 
Advertisement

'ढोकला तुम्हारा, रसगुल्ला हमारा', PM Narendra Modi और Amit Shah पर बरसीं Mamata Banerjee

'ढोकला तुम्हारा, रसगुल्ला हमारा', PM Narendra Modi और Amit Shah पर बरसीं Mamata Banerjee

पश्चिम बंगाल में 10 अप्रैल को चौथे दौर के लिए वोट डाले जाएंगे. अब से कुछ देर में यानी शाम 5 बजे चौथे दौर के लिए चुनाव प्रचार थम जाएगा. उससे पहले जहां जेपी नड्डा धुआंधार रोड शो कर रहे हैं वहीं ममता बनर्जी अपनी सभाओं में बीजेपी पर जबरदस्त जुबानी वार कर रही हैं. श्रीरामपुर की रैली में ममता ने इशारों में पीएम मोदी और अमित शाह को निशाने पर लिया और उन्हें ढोकला और रसगुल्ला का मतलब समझाया. ममता ने कहा- ढोकला गुजरात का है उसे तुम खाओ और मैं रसगुल्ला खाऊंगी. वहीं ममता चुनाव आयोग पर भी बरसीं. देखें चुनाव आजतक.

Advertisement
Advertisement