scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal Elections: बदला चोला, बदली वफादारी, अब ममता के खिलाफ लड़ेंगे शुभेंदु अधिकारी

Bengal Elections: बदला चोला, बदली वफादारी, अब ममता के खिलाफ लड़ेंगे शुभेंदु अधिकारी

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के रण के लिए तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. ममता बनर्जी नंदीग्राम से चुनावी मुकाबले में हैं. कभी ममता के बेहद करीबी रहे और अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि वह नंदीग्राम से चुनाव लड़ें या ना लड़ें लेकिन ममता बनर्जी को हरा देंगे. 2007 में नंदीग्राम से दो बड़े महानायक निकले, ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी. पहले ममता के ही सहारे शुभेंदु अधिकारी ने दक्षिण कोलकाता में अपना वर्चस्व कायम किया और नंदीग्राम से विधायक बने थे. लेकिन अब वही शुभेंदु अधिकारी अपनी वफादारी और चोला बदलकर दे रहे हैं ममता को चुनौती.

Mamata Banerjee will contest the Bengal election from Nandigram and vacate her existing seat of Bhowanipore in Kolkata as she takes on the challenge flung at her by Suvendu Adhikari, her one-time right-hand man who crossed over to the BJP in December. Earlier in 2007, with the help of Mamta Banerjee, Shubhendu Adhikari established his supremacy in South Kolkata and became an MLA from Nandigram. watch this report.

Advertisement
Advertisement