scorecardresearch
 
Advertisement

कूच बिहार में ममता पर जमकर बरसे पीएम मोदी, देखें पूरी स्पीच

कूच बिहार में ममता पर जमकर बरसे पीएम मोदी, देखें पूरी स्पीच

पश्चिम बंगाल में एक तरफ जहां तीसरे चरण का मतदान हो रहा है, दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कूच बिहार में चुनावी सभा को संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली में ममता बनर्जी पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने रैली में कहा कि दो मई को बंगाल में जब बीजेपी की सरकार बन जाएगी, तब विकास के अभियान को तेज़ किया जाएगा. बंगाल में अब दीदी का जाना तय हो चुका है. पहले दो चरणों और आज के चरण में बीजेपी की लहर चल रही है. देखें

Prime Minister Narendra Modi atoday addressed a massive public rally in Cooch Behar. PM Modi taunted Mamata Banerjee and said she is losing elections. PM Modi also stated that TMC will lose Assembly Polls. PM Modi asserted that BJP will win polls and do development in the state.

Advertisement
Advertisement