नंदीग्राम के सियासी संग्राम में टीएमसी और बीजेपी के बीच धर्म के नाम पर लड़ाई भी खूब लड़ी जा रही है. ममता के मंदिर जाने पर बीजेपी सवाल उठा रही है तो मुख्यमंत्री भी हमले का मौका नहीं चूक रहीं. नंदीग्राम पहुंचीं ममता कल पहले हरि मंदिर, फिर दुर्गा मंदिर और फिर जगन्नाथ मंदिर पहुंचीं थीं. बीजेपी के मुस्लिम तुष्टिकरण के आरोप का जवाब देने के लिए ममता ने ये दांव चला है. लेकिन बीजेपी लगातार हमला ममता बनर्जी के इस दाव पर हमला बोलती जा रही है. अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बंगाल में रोहिंग्या के साथ-साथ ममता दीदी भी नर्वस हैं, उब उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि मंदिर जाएं या मस्जिद. इस वीडियो में देखें और क्या बोले गिरिराज सिंह.
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee reciting Sanskrit mantras at a public rally has invited flak from the Opposition, especially the Bharatiya Janata Party (BJP) leaders. After Suvendu Adhikari, Union minister Giriraj Singh on Tuesday launched a scathing attack on the chief minister and called her a "chunavi Hindu". Watch the video for more information.