scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal: TMC या BJP की सुनेंगे भगवान श्रीराम, दुर्गा और सरस्वती!

Bengal: TMC या BJP की सुनेंगे भगवान श्रीराम, दुर्गा और सरस्वती!

पश्चिम बंगाल की चुनावी खिचड़ी में धर्म का भी जबर्दस्त तड़का लग रहा है. वोट की जंग में नेता अपने-अपने देवताओं के नाम पर युद्धघोष कर रहे हैं. बीजेपी ने जय श्रीराम से टीएमसी को घेरा. तो ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने देवी दुर्गा और सरस्वती के नाम पर ललकार रही है. मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगाकर ममता को घेरने वाली बीजेपी राम बनाम दुर्गा में फंस गई. तृणमूल अब इस मसले को छोड़ने के मूड में नहीं है. अब देखना है कि बीजेपी इसकी काट कैसे निकालती है. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement