आजतक के पसंदीदा प्रोग्राम सीधी बात में कल शनिवार को बंगाल के राज्यपाल धनखड़ का सबसे बेबाक इंटरव्यू देख सकते हैं. राज्यपाल धनखड़ ने आज तक से बातचीत के दौरान कई बड़े खुलासे किए है. बंगाल के राज्यपाल धनखड़ का बड़ा आरोप है कि ममता राज में सरकारी कर्मचारी पार्टी के एजेंट TMC वर्कर की तरह काम करते हैं. बंगाल में सरकारी सिस्टम पूरी तरह ध्वस्त है. सरकारी पद और धन का खुलेआम दुरूपयोग किया जा रहा है. देखिए इंटरव्यू का एक हिस्सा.
In an exclusive interview on Aajtak, West Bengal Governor Jagdeep Dhankhar has slammed Mamata Banerjee government over failure of governance. The government system has been completely collapsed in state. He alleges the state's government officers (machinary) works like TMC agents. Watch the video for more information.