चुनाव की तारीखें आते ही बंगाल की जंग अब और ज्यादा तेज हो गई है. अब नजर M फेक्टर पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. बंगाल में M फेक्टर का मतलब मोदी, ममता, मुस्लिम, महिला और मतुआ है. ये पांच M ही तय करेंगे की बंगाल की बाजी कौन मारेगा. किसकी जीत होगी और किसकी हार होगी इसका निर्णय ये पांच M ही करेंगे. इस बार बंगाल की जंग बड़ी है. बीजेपी जहां सत्ता हासिल करने की पूरी कोशिश कर रही हैं. वहीं, ममता बनर्जी तीसरी बार राज तिलक की तैयारी में हैं. देखें वीडियो.
The war of Bengal has become more intense. Now, M factor will decide the further political scenario in the state. In Bengal, M factor means Modi, Mamta, Muslim, woman, and Matua. These five M will decide who will win the Bengal political battle. This time the war of Bengal is big. Watch video.