scorecardresearch
 
Advertisement

Exit Poll 2021: बंगाल में कांटे की टक्कर, चलेगा Modi मैजिक या Mamata बचाएंगी अपनी सत्ता? देखें

Exit Poll 2021: बंगाल में कांटे की टक्कर, चलेगा Modi मैजिक या Mamata बचाएंगी अपनी सत्ता? देखें

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के नतीजे 2 मई को आएंगे लेकिन उससे पहले इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में इस निर्षकर्ष पर पहुंचा है कि बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर रहने वाली है. 292 सीटों पर बीजेपी और टीएमसी के बीच मुकाबला आमने-सामने का है. अनुमान के मुताबिक बीजेपी गठबंधन को 134 से 160 सीटें मिल सकती हैं, तो वहीं टीएमसी को 130 से 156 सीटें मिल सकती हैं. लेफ्ट 0 से 2 सीटों के बीच सिमट रहा है, तो वहीं अन्य भी 1 से 0 सीटों के बीच सिमटने का अनुमान है. देखें बंगाल चुनाव के हर चरण का एग्जिट पोल, इस वीडियो में.

The 2021 West Bengal Assembly election could be anyone's. That's what the India Today-Axis My India exit poll has predicted. Of the 292 seats where polling was held, the ruling Trinamool Congress (TMC) is likely to win 130-156 seats, while the Bharatiya Janata Party (BJP) is a notch ahead and likely to win 134-160 seats. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement