scorecardresearch
 
Advertisement

आज Bengal दौरे पर JP Nadda, लोक्खो सोनार बांग्ला कैंपेन करेंगे लॉन्च

आज Bengal दौरे पर JP Nadda, लोक्खो सोनार बांग्ला कैंपेन करेंगे लॉन्च

आज फिर मिशन बंगाल पर कोलकाता जा रहे हैं BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा. नड्डा यहां लोक्खो सोनार बांग्ला कैंपेन लॉन्च करेंगे. इस कार्यक्रम के जरिए बंगाल के सभी विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी के पहुंचने का लक्ष्य. बीजेपी घोषणापत्र बनाने से पहले पूरे प्रदेश से से सुझाव लेगी. अपने इस दौरे के दौरान जेपी नड्डा दोपहर में बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय के आवास जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और फिर एक जूट मिल मजदूर के घर पर भोजन करेंगे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

BJP chief J P Nadda will launch an election manifesto crowdsourcing campaign in West Bengal on Thursday and address a public rally, the party said in a statement on Wednesday. During a day-long visit to the poll-bound state, he will launch the ‘Lokkho Sonar Bangla Manifesto Crowdsourcing’ programme.

Advertisement
Advertisement