scorecardresearch
 
Advertisement

West Bengal में JP Nadda का Road Show, क्या मिलेगा किसानों का साथ?

West Bengal में JP Nadda का Road Show, क्या मिलेगा किसानों का साथ?

पश्चिम बंगाल की चुनावी जंग में भारतीय जनता पार्टी अभी से उतर गई है. बर्दवान में एक मुट्ठी चावल अभियान के साथ जेपी नडडा ने नए साल में मिशन बंगाल का आगाज कर दिया है. आज नड्डा बर्दवान पहुंचें. अपने मिशन की शुरूआत नड्डा ने साढ़े पांच सौ साल पुराने राधा गोविंद मंदिर में पूजा अर्चना करके की. किसान रैली में नड्डा ने ममता पर जमकर निशाना भी साधा. उन्होंने ममता बनर्जी पर किसानों की आवाज दबाने का आरोप लगाया. जेपी नड्डा ने किसान के घर भोजन करने के बाद पश्चिम बंगाल में रोड शो भी किया. तो क्या रोड से बीजेपी पश्चिम बंगाल जीतने का प्लान बना रही है, देखें खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.

Advertisement
Advertisement