scorecardresearch
 
Advertisement

JP Nadda ने साधा Mamata Banerjee पर निशाना, देखें डायमंड हॉर्बर में क्या बोले

JP Nadda ने साधा Mamata Banerjee पर निशाना, देखें डायमंड हॉर्बर में क्या बोले

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इन दिनों बंगाल के दौरे पर हैं. डायमंड हॉर्बर के रेडियो स्टेशन ग्राउंड पर आयोजित रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाल जो अपनी संस्कृति, संस्कार, अपनी मीठी भाषा और बंगाली साहित्य के लिए जाना जाता है, ऐसे बंगाल पर ममता की अराजकता वाली और असहिष्णु सरकार है, उसकी तस्वीर आज हमने देखी है. उन्होंने कहा कि अम्फान के समय लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ा. आज मत्स्य से जुड़े समाज के लोग मेरे सामने हैं, उनके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 हजार करोड़ रुपये भेजे और 12 हजार करोड़ रुपये अलग से भेजने की बात कही, लेकिन ममता बनर्जी ने भ्रष्टाचार में ऊपर से नीचे तक जो संलिप्तता दिखाई, उससे हाई कोर्ट तक को कहना पड़ा कि इसका कोई लेखा-जोखा नहीं है, इसलिए CAG इसका ऑडिट करे. जिसके खिलाफ ममता जी सुप्रीम कोर्ट चली गईं. देखें वीडियो.

Addressing a public meeting hours after his convoy was attacked, BJP National President JP Nadda launched an unsparing attack on the ruling TMC government and Chief Minister Mamata Banerjee on Thursday evening. The BJP chief accused the TMC government of being corrupt to the core and made a strong pitch for the saffron party ahead of the 2021 Assembly Polls. Watch the video to know what he said.

Advertisement
Advertisement