बंगाल में जैसे-जैसे चुनाव की दस्तक तेज हो रही है, वैसे-वैसे बीजेपी और टीएमसी में टकराव भी तेज होता जा रहा है. मंगलवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाने के बाद ममता बनर्जी पर आरोपों की झड़ी लगा दी. जिसके जवाब में ममता बनर्जी ने भी कोई नर्मी नहीं रखी. कल बंगाल में अपनी रैली के दौरान जेपी नड्डा ने ममता बनर्जी पर आरोपों की बारिश कर दी. जेपी नड्डा ने कहा कि ममता को ना माटी से प्यार है, ना मानुष की चिंता है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने बंगाल की संस्कृति को खत्म कर दिया. इसके जवाब में ममता बनर्जी ने भी जमकर हमला बोला. देखें ममता बनर्जी और जेपी नड्डा के बीच ये जुबानी जंग.
A defiant Mamata Banerjee invoked the spirit of the Royal Bengal Tiger on Tuesday, as she and BJP chief JP Nadda traded barbs while on the campaign trail ahead of the Assembly election. Both the leaders launched attack on each other. Watch who said what.