बंगाल विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. इसी बीच देशभर में चल रहे किसान आंदोलन का बंगाल विधानसभा चुनावों पर असर होगा या नहीं, इस पर बात करते हुए बीजेपी के महासचिव और बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि किसान आंदोलन का कोई असर होगा. उन्होंने कहा कि राकेश टिकैत से ज्यादा प्रभावी बंगाल में ममता बनर्जी हैं, उन्होंने पूरी कोशिश की थी कि बंगाल में किसान आंदोलन हो लेकिन, वो कामयाब नहीं हो पाई. क्योंकि, बंगाल के किसान कृषि बिल के समर्थन में हैं. पूरी खबर के लिए देखें ये वीडियो.
The Election Commission of India announced schedule for assembly polls in West Bengal. Meanwhile, speaking on whether the ongoing farmer protest across the country will have an impact on these assembly elections, BJP Bengal in-charge Kailash Vijayvargiya said that I do not think the farmer protest will have any effect. Watch Video.