नंदीग्राम से बंगाल का संग्राम लड़ने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वहां पहुंच गई हैं. कल वो नंदीग्राम से TMC के टिकट पर पर्चा भरेंगी और परसों शिवरात्रि के मौके पर नंदीग्राम में ही पूजा करेंगी. ममता ने इस बार TMC से BJP में गए शुभेंदु अधिकारी को हराने के लिए अपनी परंपरागत सीट भवानीपुर छोड़ी है. ममता ने आज कहा है कि 1 अप्रैल, यानी वोटिंग वाले दिन खेला होबे, जबकि पीएम मोदी कह चुके हैं, कि ममता की स्कूटी नंदीग्राम में गिरेगी. आज इसी मुद्दे पर आजतक के खास कार्यक्रम दंगल में बहस देखने को मिली. देखें क्या बोलीं टीएमसी नेता, जब उनसे पूछा गया कि नंदीग्राम में खेला हौबे?
Mamata Banerjee is pitted against her former confidante Suvendu Adhikari, who joined the BJP some time ago, in the high-profile Nandigram seat that will go to poll on 1 April in the second phase. Today, Mamata Banerjee addressed a rally in Nandigram. Referring to the BJP, Mamata Banerjee said Khela Hobe in Nandigram. Today in dangal, TMC leader talked about TMC's plan for Nandigram. Watch the video.