पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव जारी है. पांचवें चरण के लिए मतदान 17 अप्रैल यानि शनिवार को होंगे. नादिया जिले में कृष्णा नगर है. और इस चरण में यह एक महत्तवपूर्ण सीट है. बीजेपी के मुकूल रॉय और टीएमसी के कौशानी मुखर्जी के बीच चुनावी दंगल है. कैसा है घमासान, क्या सोचती है यहां कि जनता. देखें इस वीडियो में.
In the fifth phase of assembly elections, a battle will be seen between Actor-turned-TMC candidate Koushani Mukherjee and Mukuk Roy of the BJP in Krishnanagar North. Fate for these leaders to be decided on Saturday. In this video watch voter trend.