देश के अन्य राज्यों की तरह कोरोना वायरस के मामले पश्चिम बंगाल में भी तेजी से बढ़ रहे हैं. राज्य में हालात चिंताजनक हो गई है. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर शुक्रवार को चुनाव आयोग ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इससे पहले राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग से अपील किया है कि बाकी बचे चुनाव एक साथ कराए जाएं. देखें वीडियो.
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee appeals Election commission to hold remaining 4 phases of polls in one go. EC unwilling to club polls, will hold all-party meet over COVID-19 norms on Friday. Watch the video to know more.