scorecardresearch
 
Advertisement

Mamata Banerjee का BJP पर इशारों में वार, PM और गृहमंत्री को कह दिया 'गद्दार'

Mamata Banerjee का BJP पर इशारों में वार, PM और गृहमंत्री को कह दिया 'गद्दार'

पश्चिम बंगाल के चुनाव में दोनों दलों की ओर से साम दाम दंड भेद सब अपनाए जा रहे हैं. कार्यकर्ताओं के बीच हिंसा का आलम है तो नेताओं के बीच बदजुबानी चरम पर है. चुनाव में नेता भाषा की न्यूनतम मर्यादा भी लांघते नज़र आए हैं. ताजा मामला ममता बनर्जी का है. ममता दीदी ने एक दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के बारे में तल्ख टिप्पणी की थी, मगर आज ममता दीदी ने पीएम और गृहमंत्री को गद्दार तक कह दिया. देखें वीडियो.

Politics in poll-bound state West Bengal is at full momentum. In Hooghly, while addressing a rally, Chief Minister Mamata Banerjee attacks PM Narendra Modi and Home Minister Amit Shah. Mamata asks will Gujaratis rule us, two traitors will get BJP to rule? Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement